अच्छा स्वास्थ्य मानव शरीर की सबसे बड़ी पूंजी : आशुतोष टंडन



  • उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल एवं मेदांता हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में स्वास्थ्य शिविर व संगोष्ठïी आयोजित

लखनऊ -अच्छा स्वास्थ्य मानव शरीर की सबसे बड़ी पूंजी है सभी को अपने स्वास्थ्य की चिंता करनी चाहिए। यह बातें गुरुवार को  उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल और मेदांता  हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में फैजाबाद रोड स्थित एक बैंकट हॉल में आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में पूर्वी क्षेत्र के विधायक आशुतोष टंडन ने कही। शिविर के दौरान 190 लोगों की जांच की गई। जिसमें प्रमुख रूप से हड्डी की जांच, फेफड़ों की जांच, विभिन्न एक्सरे, ईसीजी, शुगर बीपी आदि जांचें की गयी। इस मौके पर संजय गुप्ता ने कहा कि चिकित्सा सेवा से जुड़ा हुआ हर व्यक्ति ईश्वरीय रूप है। कैम्प में शामिल योग गुरु कृष्ण दत्त मिश्रा ने कहा योग अपनाकर शरीर को स्वस्थ रखा जा सकता है हर व्यक्ति को योग अवश्य करना चाहिए। शिविर में डॉक्टर रुचिता  शर्मा ने मेटाबॉलिक सिंड्रोम के बारे में बताते हुए कहा मेटाबॉलिक सिंड्रोम एक साधारण सी लगने वाली मगर खतरनाक बीमारी है जिसकी जानकारी से हार्ट अटैक एवं स्ट्रोक से बच सकते हैं तथा स्वस्थ जीवन भी जी सकते हैं। उन्होंने बताया कि मेटाबॉलिक सिंड्रोम उम्र के साथ बढ़ता है और यह माना जाता है कि भारत में व्यस्क महिलाए 35 प्रतिशत पुरुष 29 प्रतिशत इस बीमारी से ग्रसित हैं। इसका मुख्य कारण वसा और वजन का बढऩा है उन्होंने कहा शुगर की जांच कराते रहना चाहिए।

डाक्टरों का किया गया सम्मान : शिविर में कोविड-19 के समय जान जोखिम में डालकर मरीजों की सेवा करने वाले मेदांता हॉस्पिटल के सामान्य रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रुचिता शर्मा, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आशुतोष शर्मा, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पवन तिवारी, उदर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर डाली शर्मा, नसिॅग सेवा से जुड़े हुए सतवंती, शालिनी, दानिश पैरामेडिकल स्टाफ  के शिव गोपाल, अजीत मोरिया एवं मेदांता प्रशासन के अभिषेक मिश्रा को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पूर्वी क्षेत्र के विधायक आशुतोष टंडन एवं व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने सम्मानित किया।