आईपीएल / बेंगलुरु प्लेऑफ की दौड़ से बाहर, 100 टी-20 हारने वाली तीसरी टीम बनी; दिल्ली 16 रन से जीता



  • दिल्ली ने इस जीत के साथ प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का किया, वह 2012 के बाद पहली बार अंतिम-4 में पहुंची
  • दिल्ली ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 187 रन बनाए, अय्यर ने 52 और धवन ने 50 रन की पारी खेली
  • बेंगलुरु की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 171 रन ही बना सकी
  • दिल्ली की टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंची, बेंगलुरु आठवें स्थान पर काबिज

खेल डेस्क. आईपीएल के 46वें मुकाबले में रविवार को फिरोजशाह कोटला मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 16 रन से हरा दिया। बेंगलुरु की टीम 100 टी-20 मैच हारने वाली दुनिया की तीसरी टीम बन गई। इससे पहले पहले मिडिलसेक्स 112 और डर्बीशायर 101 मैच हार चुकी है। दोनों टीमें इंग्लैंड में टी-20 लीग खेलती है। इस हार के साथ बेंगलुरु की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई। दूसरी ओर, दिल्ली की टीम प्लेऑफ में पहुंच गई। वह 2012 के बाद पहली बार अंतिम-4 में पहुंचने में सफल रही। दिल्ली ने 10 साल बाद बेंगलुरु को अपने होमग्राउंड पर हराया। उसे पिछली जीत 2010 में मिली थी।

दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 187 रन बनाए। बेंगलुरु की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 171 रन ही बना सकी। उसके लिए पार्थिव पटेल ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए। मार्क्स स्टोइनिस ने नाबाद 32 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।