गोंडा : सामूहिक दुष्कर्म के 25000 के ईनामिया अभियुक्त ने थाना कोतवाली नगर में आकर किया आत्मसमर्पण



  • गोण्डा पुलिस की बुल्डोजर चेतावनी व ताबड़-तोड़ पुलिस कार्यवाही का भय

गोंडा  -  बीते 30मार्च 2022 को थाना कोतवालीनगर क्षेत्र के अन्तर्गत नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना प्रकाश में आयी थी। जिसमें पीड़िता की मां की तहरीर पर दिनांक 30.03.2022 को थाना को0नगर पर मु0अ0सं0- 195/22, धारा 376डी0ए भादवि0, 3(2)5 एस0सी0एस0टी0 एक्ट व पॉक्सो एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा द्वारा घटना को संज्ञान में लेकर अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा शिवराज व क्षेत्राधिकारी सदर लक्ष्मीकान्त गौतम को आवश्क दिशा निर्देश देते हुए तत्काल 3 टीमें गठित कर एसओजी को भी शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु लगाया गया था।

उक्त निर्देश के क्रम में थाना कोतवालीनगर व एसओजी की संयुक्त टीम ने घटना के मुख्य अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ में दिनांक 31.03.2022 को गिरफ्तार कर लिया गया था तथा घटना में शेष आरोपियो की गिरफ्तारी से बचाने व संरक्षण देने वालो को सख्त चेतावनी देने हेतु दिनांक 02.04.2022 को कोतवालीनगर पुलिस बुल्डोजर के साथ पहुंची थी। जिससे अपराधियों में पुलिस की इस कार्यवाही से खलबली मच गई थी। दिनांक 02.04.2022 की रात्रि में पुरस्कार घोषित अपराधी रिजवान की तलाश में थाना कोतवालीनगर व एसओजी टीम चैपाल सागर के पास पहुँची थी कि अभियुक्त रिजवान द्वारा हताशा में पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया था। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ गोली चलाई गयी थी जिसमें अभियुक्त के पैर में गोली लगी और उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया था।  गोण्डा पुलिस की बुल्डोजर चेतावनी व ताबड़-तोड़ कार्यवाही के भय से घटना में अन्य वांछित 25000 के पुरस्कार घोषित अपराधी इसराइल पुत्र युसुफ निवासी बुधईपुरवा थाना को0नगर जनपद गोण्डा, अपने परिवारजन के साथ थाना कोतवालीनगर में हाथ में तख्ती लेकर आया जिस पर ‘‘साहब मैं आत्मसमर्पण कर रहा हूँ, मुझे गोली मत मारो’’ लिखा था ने आकर आत्मसमर्पण किया। अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मै थाना को0नगर क्षेत्र के अंतर्गत नाबालिग लड़की के साथ हुई सामूहिक दुष्कर्म की घटना में शामिल था तथा पुलिस अधीक्षक गोण्डा की अपराधियों के विरुद्ध बुल्डोजर चेतावनी व ताबड़तोड़ कार्यवाही के डर व भय से खुद को थाने मे आकर आत्मसमर्पण कर रहा हूँ। कोतवालीनगर पुलिस द्वारा नियमानुसार अभियुक्त को गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की गयी।’गिरफ्तार कर्ता टीम मे प्रभारी निरीक्षक कोतवालीनगर पंकज कुमार सिंह मय टीम शामिल रहे।