दिल्ली में घटे कोरोना के मामले, बीते 24 घंटे में आए 5,760 नये मामले



नई दिल्ली - दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार कमी आ रही है। सोमवार को दिल्ली सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 5,760 नये मामले सामने आए हैं। इस दौरान 30 लोगों की मृत्यु हुई है। आंकड़ों के अनुसार राजधानी में 45,140 कोरोना के सक्रिय मामले हैं और संक्रमण दर घटकर 11.79 फीसदी पर पहुंच गई है।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली में रविवार को कोरोना के 9,197 नए मामले सामने थे और 34 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं संक्रमण दर 13.32 फीसद थी।

दिल्ली में घटते कोरोना संक्रमण का हवाला देेते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल से आग्रह किया था कि राज्य के बाजारों से ''ऑड-ईवन'' दुकानों के विकल्प को खत्म किया जाए,वीकेंड कर्फ्यू को भी हटाया जाए और निजी दफ्तरों को 50 फीसदी क्षमता के साथ चलाने की अनुमति दी जाए, लेकिन उपराज्यपाल ने मुख्यमंत्री की दो मांगों को खारिज करते हुए सिर्फ निजी दफ्तरों को 50 फीसदी क्षमता के साथ चलाने की अनुमति दी थी।