मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा निर्णय, यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द



  • 6 महीने में फिर से होगा एग्जाम

लखनऊ(डेस्क) - उत्तर प्रदेश में पुलिस परीक्षा का पेपर लीक को लेकर शिकायतों को देखते हुए प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सीएम योगी ने छात्रों की शिकायत के बाद यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को रद्द करने का एलान किया है। छह महीने के अंदर एक बार फिर से ये परीक्षा आयोजित करने का भी निर्देश दिया गया है।

बता दें क्योंकि पेपर लीक के दावों के बाद लाखों अभ्यर्थी परीक्षा रद्द करने और दोबारा एग्जाम की मांग कर रहे थे। पुलिस विभाग में सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा से पहले स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के साथ ही सभी जिलों में पुलिस प्रशासन को मुस्तैद किया गया था।

सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा निर्धारित तिथि 17 व 18 फरवरी को सभी जिलों में दो पालियों में हुई थी। प्रदेश में 2,385 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा के दौरान बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन के बाद ही अभ्यर्थी को प्रवेश दिया गया था।