भजनलाल शर्मा होंगे राजस्थान के नए सीएम, विधायक दल की बैठक में हुआ फैसला



  • दीया कुमारी और प्रेम चंद्र बैरवा बनेंगे डिप्टी सीएम
  • वासुदेव देवनानी बनेंगे स्पीकर

जयपुर(डेस्क) - मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ की तरह बीजेपी ने राजस्थान के नए मुख्यमंत्री को लेकर भी चौंकाया है। राजस्थान में नए मुख्यमंत्री की घोषणा हो गई है। सांगानेर विधानसभा सीट से विधायक भजनलाल शर्मा राजस्थान के नए मुख्यमंत्री बनाये गए हैं, इसके अलावा वो राजस्थान बीजेपी के महामंत्री है।

राजस्थान में चुनावी नतीजों के बाद नौ दिन बाद सीएम का नाम फाइनल हुआ है । भजनलाल शर्मा संगानेर विधायक से विधायक हैं और पहली बार विधायक बनकर अब राजस्थान के मुख्यमंत्री होंगे ।

भजन लाल शर्मा : एक परिचय - भजन लाल शर्मा को संघ और बीजेपी दोनों का करीबी माना जाता है। इस बार के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पुष्पेंद्र भारद्वाज को उन्होंने 48081 वोटों से हराया है। सांगानेर विधानसभा सीट से विधायक हैं। पहली बार विधायक बने हैं। बीजेपी के प्रदेश महासचिव हैं, वे 56 साल के हैं। वो भरतपुर के रहने वाले हैं। उन्हें संघ और संगठन दोनों का करीबी माना जाता है।