प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान चलेंगी विशेष ट्रेन



  • डीआरएम ने अयोध्या कैंट व जंक्शन का निरीक्षण कर मांगी प्रगति रिपोर्ट

अयोध्या। भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों के बीच रविवार को रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम मनीष कात्याल अयोध्या पहुंचे। उन्होंने अयोध्या कैंट व जंक्शन का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान चल रहे निर्माण कार्यों के बारे में अफसरों से प्रगति रिपोर्ट भी मांगी। उन्होंने कहा कि समारोह में देश के कोने-कोने से श्रद्धालु अयोध्या पहुंचेंगे। इसे देखते हुए ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जाएगी। समय रहते ही ट्रैक के दोहरीकारण का कार्य भी पूरा कर लिया जाएगा।  22 जनवरी को प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर एक तरफ एयरपोर्ट के निर्माण कार्य में तेजी लाने के साथ 15 दिसंबर से उड़ान की तैयारियां की जा रही है। इसी कड़ी में रेलवे विभाग ने भी अपनी कमर कस ली है।

डीआरएम मनीष कात्याल ने कहा कि समारोह के मद्देनजर रेलवे स्टेशनों पर चल रही तैयारियों को लेकर समीक्षाएं की गई हैं। जंक्शन ही नहीं बल्कि अयोध्या कैंट स्टेशन पर भी यात्री सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। चूंकि यात्रियों की संख्या अयोध्या कैंट पर भी बढ़ने की संभावना है।  वहीं अयोध्या जंक्शन का भवन तैयार हो गया है। एयर कॉर्नकार के निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। हमारी कोशिश है कि तय समय में इसका कार्य पूरा कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधाओं को देखते जनवरी में ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जाएगी। हालांकि अभी यह तय नहीं है कि किस रूट से अधिक ट्रेनें आएंगी।