उत्तर प्रदेश : अब रोडवेज में मुफ्त में सफर कर सकेंगी महिलाएं



लखनऊ(डेस्क) - योगी सरकार ने 60 साल से अधिक आयु की महिलाओं को रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा की सौगात दी है। यूपी विधानसभा सत्र के दूसरे दिन अनुपूरक बजट पेश हुआ। अनुपूरक बजट में प्रतिकर भुगतान के लिए एक करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि इस योजना में 250 से 300 करोड़ रुपये सालाना खर्च आने का अनुमान है। उन्होंने बताया कि इसमें प्रतिदिन करीब 85 हजार महिलाएं लाभांवित होने की संभावना है। मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलने पर यह संख्या बढ़ भी सकती है। परिवहन आयुक्त कार्यालय में वाहन खरीद के लिए 50 लाख रुपये बजट का भी प्रावधान किया गया है।