रक्षा मंत्री ने तवांग में सैनिकों के साथ मनाया दशहरा, दूरबीन से सीमा पार देखीं चीनी चौकियां



नई दिल्ली(एजेंसी) - विजयदशमी के मौके पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने तवांग में सैनिकों के साथ शस्त्र पूजा की। इस दौरान उन्होंने तवांग युद्ध स्मारक पर ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि दी और सैनिकों की सराहना की।

बता दें क्योंकि रक्षा मंत्री हर साल सैनिकों के साथ दशहरा पर्व मनाने और शस्त्र पूजा करने के लिए देश की किसी न किसी सीमा पर जाते हैं। उन्होंने पिछले साल चमोली (उत्तराखंड) के औली मिलिट्री स्टेशन में 'शस्त्र पूजा' की थी।

इस दौरान सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे के साथ राजनाथ सिंह ने एलएसी पर भारत की सैन्य तैयारियों की व्यापक समीक्षा की और अटूट प्रतिबद्धता और अद्वितीय साहस के साथ सीमा की रक्षा करने के लिए सैनिकों की सराहना की।