कैबिनेट ने 'मेरा युवा भारत' प्लेटफॉर्म को दी मंजूरी



नई दिल्ली(डेस्क) - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सरकार ने कैबिनेट द्वारा युवाओं के लिए मेरा युवा भारत (My Bharat) की स्थापना को मंजूरी दे दी है। ये युवाओं के लिए एक डिजिटल प्लेटफॉर्म होगा। उन्होंने कहा कि मेरा युवा भारत (My Bharat) का प्राथमिक उद्देश्य इसे युवा विकास के लिए एक संपूर्ण सरकारी मंच बनाना है।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता इन सब क्षेत्र में योगदान अगर किसी को देना होगा तो ये प्लेटफॉर्म बड़ा सहारा होगा। पीएम की इच्छा है कि देश के करोड़ों युवा इससे जुड़ें और अपना योगदान दें। 31 अक्टूबर को इसे राष्ट्र के लिए समर्पित किया जाएगा यानी सरदार पटेल की जयंती के दिन इस प्लेटफॉर्म की शुरुआत होगी। उन्होंने कहा कि युवाओं को सपनो को साकार करने के लिए ये प्लेटफॉर्म काफी कारगर साबित होगा।