एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम का हुआ एलान



लखनऊ(स्पोर्ट्स डेस्क)  - एशिया कप 30 अगस्त से खेला जाना है । इस टूर्नामेंट के लिए BCCI ने टीम इंडिया का एलान कर दिया है। बीसीसीआई ने 2023 एशिया कप के लिए अभी 17 सदस्यीय टीम का चयन किया है।

चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की अगुवाई में टीम सेलेक्शन की मीटिंग हुई जिसमें कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ भी शामिल रहे। इस मीटिंग के दौरान भारतीय टीम का एलान हुआ। बता दें कि जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है, जबकि टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे। इस टीम में तिलक वर्मा की सरप्राइज एंट्री हुई है। नई दिल्ली में हुई सिलेक्शन कमिटी की बैठक के बाद कप्तान रोहित और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया।

भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद शमी, मो. सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।