आईटीबीपी ने निकाली तिरंगा यात्रा, आमजन भी हुए शामिल



लखनऊ (आरएनएस)। मेरा माटी मेरा देश अभियान की शुरूआत के तहत 09 अगस्त से 30 अगस्त 2023 तक यह चलाया जा रहा है जिसका उद्देश्य उन साहसी शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों और बहादूर महिलाओं को सम्मान और श्रद्वांजली देना है, जिन्होने पुरे भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में सेवा की हैं। अभियान के तहत हर घर तिरंगा थीम पर श्याम मलहोत्रा महानिरीक्षक, आईटीबीपी पूर्वी सीमांत मुख्यालय लखनऊ उप-महानिरीक्षक प्राची गैंगवार, आईएफएस, डा.एमएस यादव उपनिदेशक पीआईबी के संयुक्त प्रयास से बाईक रैली का आयोजन किया गया। जिसको सफल बनाने में आईटीबीपी के हिमवीरों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

रैली का फ्लैग आफ श्याम मलहोत्रा महानिरीक्षक, आईटीबीपी पूर्वी सीमांत मुख्यालय लखनऊ द्वारा किया गया। मोटर साईकिल रैली केन्द्रीय भवन अलीगंज से शुरू होकर एलडीए स्टेडियम से होते हुए अलीगंज के विभिन्न ईलाकों से होती हुई केन्द्रीय भवन अलीगंज आकर समाप्त हुई। महानिरीक्षक श्री श्याम मलहोत्रा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुये कहा कि इस रैली के माध्यम से हम जनता को संदेश देना चाहते है कि आईटीबीपी उनके साथ हर वक्त कदम से कदम मिलाकर खड़ी है। उन्होंने कहा कि देश के जवान जनता के बीच से आते हैं और उन्हीं की सेवा के लिये हमेशा तत्पर रहते हैं। प्राची गैंगवार, आईएफएस ने कहा कि नई पीढ़ी को इस बलिदान के बारे में जागरुक भी करना है। पत्र सूचना कार्यालय के उपनिदेशक डा. एमएस यादव ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान ने आजादी के अमृत महोत्सव में एक नई ऊर्जा भरी है। देशवासियों को इस वर्ष इस अभियान को एक नई ऊंचाई पर ले जाना है। 15 अगस्त को  देश की आन बान और शान के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज को फहराएं।