IND vs WI: टीम इंडिया की लगातार दूसरी जीत, सीरीज 2-2 से बराबर



लखनऊ(डेस्क) - भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला में फ्लोरिडा में खेला गया। वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमन पॉवेल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। मेजबान टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 178 रन बनाए। भारत ने 179 रन के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। उसने 17 ओवर में एक विकेट पर 179 रन बना लिए। इसके साथ ही पांच मैचों की सीरीज अब 2-2 की बराबरी पर आ गई है।

बता दें कि निर्णायक टी20 मैच रविवार यानी 12 अगस्त को खेला जाएगा। इस मुकाबले को जीतने वाली टीम सीरीज अपने नाम कर लेगी। 179 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को गिल और जायसवाल ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 165 रन जोड़े। शुभमन गिल ने 47 गेंदों पर 77 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 5 छक्के जड़े।  विंडीज की ओर से एकमात्र विकेट रोमारियो शेफर्ड ने लिया। यशस्वी जायसवाल ने 51 गेंदों पर नाबाद 84 रन बनाए जिसमें 11 चौके और 3 छक्के शामिल थे। तिलक वर्मा 7 रन बनाकर नाबाद लौटे। वहीं भारतीय गेंदबाजों ने भी दमदार प्रदर्शन दिखाते हुए वेस्टइंडीज की शुरुआत पर रोक लगाई और जल्द 4 विकेट चटकाए।