UPI पर RBI गवर्नर का बड़ा ऐलान, 'Lite' की बढ़ाई गई लिमिट



 

मुंबई(डेस्क) - भारतीय रिजर्व बैंक ने बिना इंटरनेट के यूपीआई लाइट से भुगतान की सीमा को 200 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया है।  भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति का ऐलान करते हुए आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने यह घोषणा की है।

अब बिना इंटरनेट के यूपीआई लाइट (UPI Lite) के जरिए यूजर्स 200 के बजाय 500 रुपये तक का पेमेंट कर पाएंगे। आरबीआई के यूपीआई लिमिट में बढ़ोतरी के एलान से देश में डिजिटल पेमेंट की पहुंच और ज्यादा बढ़ेगी।

क्या है यूपीआई लाइट?
आमतौर पर यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के जरिये पेमेंट करने के लिए इंटरनेट की जरूरत पड़ती है, लेकिन यूपीआई लाइट के द्वारा यूजर्स 500 रुपये तक का पेमेंट बिना इंटरनेट के भी कर सकते हैं । यह एक एक ऑन डिवाइस वॉलेट सुविधा है जिसमें यूजर्स रियल टाइम में छोटे अमाउंट का पेमेंट बिना यूपीआई पिन के कर सकते हैं ।