प्रो.सोनिया नित्यानंद ने केजीएमयू कुलपति का संभाला कार्यभार



लखनऊ - किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय की नई कुलपति के रूप में प्रो.सोनिया नित्यानंद ने कार्यभार संभाल लिया है। बुधवार को ले.ज.विपिन पुरी का कार्यकाल पूरा होने पर उन्होंने अपनी जिम्मेदारी प्रो.सोनिया नित्यानंद को सौंप दी।ज्ञात हो कि प्रो.सोनिया नित्यानंद बतौर डॉ.राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक पद पर रहते हुए केजीएमयू कुलपति की जिम्मेदारी ले ली है। प्रो सोनिया नित्यानंद आरएमएल में निदेशक का पद संभालने से पहले एसजीपीजीआइ में हेमेटोलॉजी एंड स्टेम सेल्स रिसर्च सेंटर की विभागाध्यक्ष भी रही। सभी पदों पर बखूबी जिम्मेदारियों को निभाने के चलते प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। वहीं प्रो.सोनिया नित्यानंद ने ले.ज.डा. बिपिन पुरी से चार्ज लेकर कार्यभार संभाल लिया है।

प्रो.सोनिया नित्यानंद केजीएमयू की दूसरी महिला कुलपति हैं। वहीं कार्यभार संभालने के दौरान संस्थान के सभी विभागाध्यक्ष एवं अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।