एम्बुलेंस कर्मियों की तत्परता से घायलों को समय से मिला इलाज



लखीमपुर - किसी भी आपात स्थिति में  मदद के लिए शुरू की गई एम्बुलेंस सेवा लोगों के लिए जीवनदायिनी साबित हो रही है | ऐसा ही वाकया  बुधवार को रमिया बेहड़ ब्लॉक के बड़ूया चौकी के पास देखने को मिला,  जब सही समय पर एम्बुलेंस ने पहुँचकर पीड़ितों को अस्पताल पहुंचाया |

108 एम्बुलेंस सेवा के इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (ईएमटी) मुकेश चंद्रा ने  बताया कि ढकरवा नानसार  निवासी 25 वर्षीय  मोहम्मद वली, उनकी पत्नी और बच्चा मोटर साइकिल से जा रहे थे, चौराहे पर बाइक के सामने अचानक  गाय आ जाने से  सभी लोग गाड़ी से गिर गए | मोहम्मद वली का पैर टूट गया और महिला के सिर में चोट आ  गई थी |  हमें दोपहर 12 बजकर  39 मिनट पर केस असाइन हुआ और हम  12 बजकर  53 मिनट पर घटनास्थल पर पहुँच गए  | पायलट की मदद से हमने सभी को सीएचसी रमिया बेहड़ पहुंचाया | जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद वली और उनकी पत्नी को जिला अस्पताल भेज दिया गया | दोनों की हालत ठीक है और बच्चा स्वस्थ है |

एम्बुलेंस सेवा के जिला प्रभारी  प्रवीण द्विवेदी ने बताया- जनपद के कई  जगहों पर हॉट स्पॉट बनाए गए हैं | जहाँ पर एम्बुलेंस खड़ी रहती हैं और केस असाइन होते ही कम से कम समय में घटनास्थल पर पहुँचने का प्रयास करती हैं | हमारे ईएमटी और पायलट को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए गहन प्रशिक्षण दिया जाता है |