सीएम योगी के मुहिम का असर, गोण्डा से शुरू होने जा रहा यूपी का सबसे बड़ा स्वच्छता अभियान



लखनऊ/गोंडा(डेस्क) - जिलाधिकारी नेहा शर्मा की तरफ से संचालित किए जा रहे मेरा गोंडा मेरी शान अभियान के तहत एक अगस्त को जिले में वृहद स्वच्छता अभियान का शुभारंभ होगा। अभियान के पहले चरण में अंबेडकर चौराहे से लेकर 45 किलोमीटर की दूरी तक गोंडा लखनऊ राजमार्ग की साफ सफाई की जाएगी।

गोण्डा जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा कि इस ऐतिहासिक स्वाच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए गोण्डा-लखनऊ मार्ग सीमा तक साफ-सफाई के लिए स्थल चिन्हित कर लिए गए हैं। चिन्हित स्थलों पर साफ सफाई के लिए नोडल अधिकारी एवं टीम लीडर नामित कर दिए गए हैं।  

इस ऐतिहासिक अभियान को सफल बनाने के लिए जनभागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। इसके तहत, जिलाधिकारी ने सभी स्वयं सेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों, युवाओं समेत जनपद के प्रत्येक नागरिक से आगे आने की अपील की है। डीएम ने कहा कि इस ऐतिहासिक अभियान के दौरान जनपदवासी अपने आस-पास के क्षेत्र को साफ और स्वच्छ बनाकर भी इस अभियान से जुड़ सकते हैं।

बता दें कि बीती 15 जुलाई को मेरा गोण्डा, मेरी शान अभियान की शुरुआत की गई है।