एशिया कप का शेड्यूल हुआ जारी, हाइब्रिड मॉडल में होगा टूर्नामेंट



नई दिल्ली(डेस्क) - एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) ने आगामी एशिया कप का शेड्यूल आखिरकार जारी कर दिया। इस बार टूर्नामेंट का आयोजन 'हाइब्रिड मॉडल' में होगा। वनडे फॉर्मेट में होने वाले इस टूर्नामेंट के मुकाबले पाकिस्तान के साथ ही श्रीलंका में खेले जाएंगे। 30 अगस्त को टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान में खेला जाएगा।

बताया जा रहा है कि टीम इंडिया अपने मैच श्रीलंका में खेलेगी। वह पाकिस्तान के खिलाफ दो सितंबर को उतरेगी। एशिया कप में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। ग्रुप में भारत और पाकिस्तान के अलावा नेपाल की टीम है। ग्रुप बी में श्रीलंका, अफगानिस्तान और अफगानिस्तान हैं। सभी टीमें अपने ग्रुप की टीमों से एक-एक मुकाबला खेलेंगी। इसके बाद ग्रुप में टॉप-2 पर रहने वाले टीमें सुपर-4 में पहुंचेंगी। यहां सभी टीमें दूसरे के खिलाफ एक-एक मैच खेलेंगी। सुपर-4 में टॉप पर रहने वाली दो टीमों के बीच खिताबी मुकाबला होगा।