आईसीसी टूर्नामेंट्स में अब पुरुषों और महिलाओं के लिए समान पुरस्कार राशि की घोषणा



नई दिल्ली (डेस्क) - विश्व क्रिकेट में एक नए युग की शुरुआत करते हुए वेतन समानता लाने के लिए आईसीसी ने गुरुवार को अपने वैश्विक आयोजनों में पुरुष और महिला टीमों के लिए समान पुरस्कार राशि की घोषणा की कर दी है।

आपको बता दें कि आईसीसी ने इस फैसले को दक्षिण अफ्रीका के डरबन में आयोजित आईसीसी वार्षिक सम्मेलन के दौरान लिया गया है। अभी जल्द ही होने वाले आईसीसी इवेंट्स में इस साल भारत में आयोजित होने वाला वर्ल्ड कप है। वहीं, अगले साल वेस्टइंडीज-यूएसए की सहमेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा। इसके अलावा महिलाओं में आने वाले आईसीसी टूर्नामेंट्स में अगले साल होने वाला महिला टी20 वर्ल्ड कप ही है, जो कि बांग्लादेश में खेला जाएगा।  

इसका मतलब हुआ कि अब पुरुषों के वर्ल्ड कप में जो राशि टीमों को टूर्नामेंट जीतने पर या सेमीफाइनल में पहुंचने पर या कोई एक मैच जीतने पर दी जाती है, वही राशि महिलाओं को फाइनल जीतने पर या सेमीफाइनल में पहुंचने पर या एक मैच जीतने पर दी जाएगी। यह हर टूर्नामेंट में बराबर होगा। यानी वनडे वर्ल्ड कप के लिए पुरुषों और महिलाओं की पुरस्कार राशि बराबर की होगी।