पाकिस्तान को भारत ने फुटबॉल के मैदान 4-0 से रौंदा, सुनील छेत्री की हैट्रिक



बेंगलुरु(डेस्क) - सैफ चैंपियनशिप में भारतीय फुटबॉल टीम ने पाकिस्तान को 4-0 से हरा दिया है। दोनों टीमों का मुकाबला बेंगलुरु के श्री कांतीरवा स्टेडियम में खेला गया था।

भारतीय कप्तान ने पहले ही हाफ में दो गोल कर भारत को आगे कर दिया था। दूसरे हाफ में पाकिस्तान की कोशिश थी कि वह बराबरी का गोल दागे लेकिन वो ज्यादा मौके नहीं बना पाई। वहीं दूसरे हाफ में छेत्री ने एक और उंदाता सिंह ने एक गोल कर भारत को 4-0 से आगे कर दिया।

इसके साथ ही छेत्री अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में सर्वाधिक गोल करने वाले दूसरे एशियाई खिलाड़ी बन गए। ईरान के अल देइ के 149 मैचों में 109 गोल हैं जबकि छेत्री के अब 90 गोल हो गए हैं।

भारत ने मैच की शुरूआत से ही अपना फॉर्म और अनुभव दिखाना शुरू कर दिया था। वर्षा से प्रभावित मैच में पाकिस्तानी टीम भारत के सामने कहीं ठहर ही नहीं रही थी छेत्री ने रविवार को भुवनेश्वर में लेबनान के खिलाफ इंटर कांटिनेंटल कप फाइनल में शानदार प्रदर्शन के बाद अपने घरेलू मैदान पर भी बेहतरीन खेल दिखाया।