नॉर्थ ईस्ट की पहली वंदे भारत का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन



नई दिल्ली(डेस्क) - पीएम मोदी ने आज यानी 29 मई को पूर्वोत्तर को पहली वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह ट्रेन असम और पश्चिम बंगाल के बीच सदियों पुराने संबंधों को और मजबूत करेगी। यह ट्रेन असम को पश्चिम बंगाल से जोड़ेगी। बता दें कि नॉर्थ ईस्ट के राज्य असम की यह पहली वंदे भारत ट्रेन है।

प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए असम से वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। इस मौके पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा भी मौजूद रहे। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि गुवाहाटी से न्यू जलपाई गुड़ी तक चलने वाली यह ट्रेन असम और बंगाल के बीच सदियों पुराने संबंधों को और मजबूत करेगी। उन्होंने नए संसद भवन के उद्घाटन का भी जिक्र किया।