CRPF के पूर्व प्रमुख कुलदीप सिंह को बनाया गया मणिपुर का सुरक्षा सलाकार



नई दिल्ली (डेस्क) - सरकार ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के पूर्व प्रमुख एवं सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी कुलदीप सिंह को बृहस्पतिवार को सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया है।

बता दें कि मणिपुर में हुई हिंसा के बाद से राज्य की स्थिति को लेकर केंद्र सरकार लगातार नजर रख रही है। राज्य में सेना लगातार सक्रिय है और जरूरतमंद लोगों को मदद पहुंचा रही है। इसके साथ ही सरकार ने CRPF के पूर्व प्रमुख कुलदीप सिंह को सुरक्षा सलाकार नियुक्त किया है। उन्हें राज्य की स्थिति को बहाल करने के लिए प्लान ऑफ एक्शन बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

पूर्व IPS अधिकारी कुलदीप सिंह को ऐसे समय में मणिपुर में तैनात किया गया है, जब राज्य में जारी तनाव को नियंत्रित करने के लिए सेना और असम राइफल्स को तैनात किया गया है। IPS कुलदीप सिंह गृह मंत्री अमित शाह को सीधे रिपोर्ट करेंगे और राज्य की सुरक्षा को लेकर केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के साथ प्लान तैयार करेंगे। आतंकवाद के खिलाफ काउंटर इन्सरजेंसी अभियानों के स्पेशलिस्ट रहे कुलदीप सिंह ने राज्य के हालातों पर काम करना शुरू कर दिया है।