मणिपुर हिंसा को लेकर सरकार हुई सख्त, दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश



नई दिल्ली (एजेंसी) - मणिपुर में आदिवासी आंदोलन के दौरान बुधवार को हिंसा हुई थी, जिसकी चपेट में अब आठ जिले आ गए हैं। मणिपुर के हिंसाग्रस्त माहौल को देखते हुए प्रभावित इलाकों में दंगाइयों को देखते ही गोली मार देने के आदेश दे दिए गए हैं। मणिपुर के राज्यपाल ने हिंसाग्रस्त इलाकों में दंगाइयों को देखते ही गोली मार देने के राज्य सरकार के फैसले को मंजूरी दे दी है।

वहीं इसके बाद 8 जिलों में कर्फ्यू लगा दिया गया है । बता दें कि हिंसा प्रभावित इलाकों में सेना और असम राइफल्स की तैनाती की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस हिंसा के चलते करीब 9,000 से ज्यादा लोग विस्थापित हो गए हैं। भारतीय वायु सेना का एक विमान गुरुवार की शाम को केंद्रीय बलों को लेकर इंफाल पहुंच गया है।