माल सीएचसी पर मानसिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित



लखनऊ - मॉल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा  मानसिक स्वास्थ्य शिविर  का  आयोजन किया गया | शिविर का उद्घाटन मलिहाबाद क्षेत्र की विधायक जय देवी ने किया | इस मौके पर उन्होंने कहा- शिविर में जो भी आये हैं वह इस शिविर का लाभ उठायें | स्वास्थ्य विभाग समय –समय पर इस तरह के शिविरों का आयोजन करता रहता है |

इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मनोज अग्रवाल ने कहा- व्यक्ति में मानसिक  बीमारी के लक्षण शुरुआत में नहीं दिखाई देते  लेकिन व्यक्ति के व्यवहार में बदलाव आता है | हमें इन्हें ही पहचानना होता है | आजकल की भागदौड़ भरी  जिंदगी में लोग अब मानसिक समस्याओं से ग्रसित हो रहें हैं | उन्हें इसे पहचानना चाहिये और इलाज के लिए आगे आना चाहिए,  संकोच नहीं करना चाहिए |  बलरामपुर अस्पताल में भी इसका इलाज होता है | वहां पर भी आकर मानसिक बीमारियों का इलाज कराया जा सकता है और परामर्श लिया जा सकता है |   

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सीएचसी का निरीक्षण कर दी जाने वाली सेवाओं का जायजा लिया | इसके साथ ही मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल अधिकारी और  अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आरके चौधरी ने सामुदायिक स्वास्थ्य  केंद्र का निरीक्षण किया | उन्होने ओपीडी में मरीज भी देखे और दवाइयाँ भी लिखीं |  

शिविर में अस्थि रोग  विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ भी उपस्थित थे और इनसे सम्बंधित बीमारियों की जाँच और इलाज के सेवाएं भी दी गयीं | चिकित्सा अधीक्षक डा. विवेक वर्मा ने कहा- मानसिक विकार रोगी यहाँ पर शिविर में अपनी जाँच करा सकते हैं | शिविर में दिव्यांगता का प्रमाण पत्र भी बनवा सकते हैं |

इस मौके पर उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. ए.पी.सिंह उपस्थित थे |