23 अप्रैल को श्री रामलला का होगा भव्य जलाभिषेक, दुनिया की 155 नदियों का जल अयोध्या लाया गया



अयोध्या/लखनऊ(डेस्क) - उज्बेकिस्तान, पाकिस्तान और चीन समेत विभिन्न देशों की 155 नदियों का जल अयोध्या पहुंच गया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 23 अप्रैल को इन नदियों के जल से रामलला का जलाभिषेक करेंगे। जलाभिषेक कार्यक्रम में मुख्य रूप से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में देश ही नहीं, बल्कि विदेशों के भी राजनयिक व आध्यात्मिक गुरु शामिल होंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 23 अप्रैल को यहां मनीराम दास छावनी सभागार में आयोजित होने वाले समारोह में टीम से जल कलश प्राप्त करने के बाद उसकी पूजा करेंगे। दुनिया भर के देशों से लाए गए जल पर उन देशों के झंडे, उनके नाम और नदियों के नाम वाले स्टीकर लगे होंगे। बीजेपी नेता विजय जौली ने बताया कि हर देश से जल को लाकर तांबे के लोटे में हरिद्वार की पैड़ी पर जाकर सील करवाया गया है। इतना ही नहीं, हर लोटे पर देश के नाम के साथ उसके झंडे का स्टीकर भी लगा है. कार्यक्रम में कई देशों के राजदूत भी शिरकत करेंगे।