मध्य प्रदेश में अब कुलगुरु के नाम से जाने जाएंगे कुलपति, जल्द कैबिनेट मीटिंग में सरकार ला सकती है प्रस्ताव



भोपाल(डेस्क) - मध्य प्रदेश में विश्वविद्यालयों के कुलपति अब कुलगुरु के नाम से जाने जाएंगे।  उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव  ने प्रस्ताव दिया है कि यूनिवर्सिटी में वाइस चांसलर को प्राचीन भारतीय परंपरा के मुताबिक कुलगुरु नाम दिया जाए।

कुलपति की तुलना में कुलगुरु ज्यादा बेहतर है : उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कुलपतियों से आग्रह किया है कि इस नाम पर विचार किया जाना चाहिए।  ताकि जल्द से जल्द इस नाम को बदला जा सके। उन्होंने कहा कि वह इसके लिए कुलाधिपति (राज्यपाल) से संशोधन की मांग करेंगे।  इसके साथ ही सीएम शिवराज सिंह से चर्चा कर इस प्रस्ताव को कैबिनेट में रखा जाएगा. जहां से पास होने के बाद इस प्रस्ताव को पारित कर दिया जाएगा।

बता दें  हाल ही में एमपी के चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने एमबीबीएस के फाउंडेशन कोर्स में आरएसएस के डॉक्टर हेडगेवार और पंडित दीन दयाल उपाध्याय के बारे में पढ़ाने का फैसला किया है।