वसंत कुंज के चार अपार्टमेंट की ऊंचाई कम करने का आदेश, DGCA ने DDA को दिया नोटिस



नई दिल्ली (डेस्क) - दिल्ली के वसंतकुंजमें कुछ बिल्डिंग्स की ऊंचाई को लेकर एविएशन वॉचडॉग डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने चिंता जाहिर की हैं।  DGCA ने DDA को वसंत कुंज के चार अपार्टमेंट की ऊंचाई कम करने का आदेश दिया है।

बता दें कि डीजीसीए ने डी-6 स्थित गंगा, यमुना, नर्मदा और सरस्वती अपार्टमेंट में 15 बिल्डिंगों की ऊंचाई को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने वाले हवाई जहाजों के लिए खतरा बताया है। इन आदेशों के बाद इन अपार्टमेंट्स में रहने वाले लोग परेशान हो गए हैं और वह डीजीसीए और डीडीए से राहत देने की मांग कर रहे हैं।