ट्विटर का बदला लोगो, नीली चिड़िया की जगह दिखने लगा Doge



नई दिल्ली (एजेंसी) - ट्विटर के लोगो को बदल दिया गया है। अब तक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का लोगो ब्लू बर्ड (चिड़िया) होती थी। इसे बदल कर डॉज कर दिया गया है। कंपनी ने सोमवार की रात को अपने लोगो में यह बदलाव किया है। इसी के साथ डॉजकॉइन की कीमत 8 प्रतिशत तक बढ़ गई है।

लोगो में ये बदलाव अभी सिर्फ ट्विटर के वेब पेज पर ही दिखाई दे रहा है और ट्विटर के मोबाइल ऐप पर ब्लू बर्ड ही दिख रही है। फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं है कि इसे ऑफिशियल लोगो बना दिया गया है या फिर ये टेम्प्रेरी है।