यूपी में निकाय चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दी हरी झंडी



  • यूपी निकाय चुनाव को सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी मिली
  • OBC आरक्षण के साथ निकाय चुनाव कराने की इजाजत

नई दिल्ली/लखनऊ (डेस्क) - यूपी निकाय चुनाव को सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी मिली गई है। सुप्रीम कोर्ट ने पिछड़ा वर्ग यानी ओबीसी आरक्षण  के साथ निकाय चुनाव कराने की इजाजत दे दी। सुप्रीम कोर्ट ने ओबीसी आयोग की रिपोर्ट को भी स्वीकार कर लिया है।

अब अगले दो दिनों में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद चुनाव की अधिसूचना जारी हो सकती है जिसके बाद माना जा रहा है कि 24 से 48 घंटे के अंदर ही यूपी में निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी हो सकते हैं और आचार संहिता भी लग जाएगी।