भारतीय सेना का चीता हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश



नई दिल्ली (एजेंसी) - अरुणाचल प्रदेश के बोमडिला के पश्चिम में मंडला के पास भारतीय सेना के चीता हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की खबर आ रही है। हादसे के बाद पायलटों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है । घटना कैसे हुई इस बात की पूरी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। हादसे के बाद लापता पायलटों की तलाश की जा रहा है।

पीआरओ डिफेंस गुवाहाटी के लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि अरुणाचल प्रदेश के बोमडिला के पास एक ऑपरेशनल सॉर्टी उड़ा रहे आर्मी एविएशन चीता हेलीकॉप्टर का आज सुबह करीब 09:15 बजे एटीसी से संपर्क टूटने की सूचना मिली थी। बोमडिला के पश्चिम में मंडला के पास दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर है। सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।