नाटू-नाटू सॉन्ग ने जीता ऑस्कर, प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई



नई दिल्ली (डेस्क) - भारतीय फिल्म RRR के गीत ‘नाटू-नाटू' ने सर्वश्रेष्ठ मूल (ओरिजनल) गीत की श्रेणी में ऑस्कर जीत लिया है। इस सेरेमनी में गाने नाटू नाटू की लाइव परफॉरमेंस पर हॉलीवुड स्टार्स भी झूमे। इसके पहले बता दें कि जनवरी के दूसरे हफ्ते में ‘आरआरआर’ के गाने नाटू-नाटू ने गोल्डन ग्लोब्स 2023 में बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग मोशन पिक्चर का अवॉर्ड जीता था।

ऑस्कर का यह 95वें वा एडिशन है। वहीं, इसमें पहली बार रेड कारपेट की जगह चमकीले सफेद रंग को चुना गया है। ऑस्कर पुरस्कार लॉस एंजिल्स में 13 तारीख के सुबह 5:30 बजे से भारत में लाइव देखा जाएगा। दीपिका पादुकोण को इस वर्ष बतौर प्रेजेंटर चुना गया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने भी बधाई : इस प्रतिष्ठित सम्मान ने हर भारतीय को बहुत गौरवान्वित किया है। पीएम मोदी ने 'आरआरआर' के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट का वीडियो भी शेयर किया है।

इस गीत ने अकादमी द्वारा घोषित बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग के लिए 95वें ऑस्कर शॉर्टलिस्ट में जगह बनाई और 14 अन्य गीतों के साथ कांपटीशन में रहा। यह गीत संगीत निर्देशक एमएम कीरावनी द्वारा लिखा गया है और काल भैरव और राहुल सिप्लिगुंज द्वारा गाया गया है।