यूपी सरकार की घोषणा-किसानों से खरीदेगी आलू , पहले चरण में इन सात जिलों में खरीदेगी फसल



लखनऊ(डेस्क) - उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के आलू किसानों के लिए एक राहत की खबर दी है, सरकार आलू किसानों से आलू खरीदेगी, इसके लिए 7 जिलों में आलू क्रय केंद्र बनाए जाएंगे।

प्रदेश सरकार ने घोषणा की है कि आलू किसानों की समस्या को देखते हुए ₹650 प्रति कुंतल की दर से सरकार किसानों से आलू खरीदेगी, इसके लिए बरेली, उन्नाव, एटा, मैनपुरी ,फर्रुखाबाद आदि 7 जिलों को चुना गया है,जहां आलू खरीद के लिए क्रय केंद्र बनाए जाएंगे।

उप्र राज्य औद्यानिक सहकारी विपणन संघ (हाफेड) को पहले चरण में सात जिलों में क्रय केंद्र स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही कोल्ड स्टोरेज संचालकों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग कर कहा जा रहा है कि आलू के भंडारण में कोई परेशानी न की जाए। प्रत्येक कोल्ड स्टोर पर उद्यान विभाग से कर्मचारी, अधिकारी की ड्यूटी व्यवस्था बनाने के लिए लगाई गई है। कृषि उत्पादन आयुक्त के मुताबिक विशेषकर फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, बाराबंकी में ई-नीलमी के माध्यम से आलू की बिक्री की जाएगी।