सिसोदिया और जैन के इस्तीफे राष्ट्रपति ने किए स्वीकार



  • राष्ट्रपति ने आतिशी और सौरभ को कैबिनेट में शामिल करने की दी मंजूरी

नई दिल्ली (डेस्क) - राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आबकारी नीति मामले में आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। गृह मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार, राष्ट्रपति ने मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिए हैं। पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री ने दोनों का इस्तीफा स्वीकार कर लिया था। इसके अलावा दिल्ली कैबिनेट में आतिशी और सौरभ भारद्वाज को बतौर मंत्री नियुक्त करने की अनुमति दे दी है।  

वहीं दूसरी तरफ सीबीआई के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी सिसोदिया से पूछताछ कर रही है। ईडी ने सिसोदिया से पूछताछ करने के लिए अदालत से इजाजत ली थी।