पर्यावरण संरक्षण व वृक्षारोपण के प्रति आगा खां फाउंडेशन ने किया जागरूक



लखनऊ, 05 जून 2021 - विश्व पर्यावरण दिवस पर शनिवार को आगा खां फाउंडेशन ने जिला स्वास्थ्य समिति, लखनऊ के साथ कोविड-19 टीकाकरण के साथ- साथ केo डीo सिंह बाबू स्टेडियम में पर्यावरण संरक्षण एवम् वृक्षारोपण कार्य के लिए भी लोगों को प्रेरित किया ताकि पृथ्वी पर पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने में मददगार साबित हो।

आज विश्व पर्यावरण दिवस पर डॉo आरo वीo सिंह एवम् डॉo  वाई . के. सिंह ने बताया कि जिस तरह टीकाकरण के लिए लोगो में कोविड़ -19 से बचाव एवम् सूरक्षा के लिए जागरूकता चाहिए उसी प्रकार पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए भी हम सभी को जागरूक होना चाहिए जिससे मौसम के अनुसार वृक्षारोपण व्यक्तिगत रूप से और वृहद पैमाने पर होता रहे। फाउंडेशन की ओर से प्रमोद कुमार ने बताया कि आज समस्त प्राणियों को शुद्ध ऑक्सीजन तभी संभव है जब हमारा पर्यावरण का संतुलन बना रहेगा। मेगा टीकाकरण अभियान में सीएमओ टीम के साथ एक जून से ही आगा खान की टीम अपना योगदान प्रदान कर रही है। साथ ही साथ विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भी लोगों को प्रेरित किया। इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट नवीन चंद्रा, डॉo अभिषेक, महेन्द्र, स्वास्थ्य कर्मियों, सुरक्षा कर्मियों, जनसमुदाय के लोग उपस्थित रहे।