'राष्ट्रीय लोक जनता दल' नाम से नई पार्टी बनाने का उपेंद्र कुशवाहा ने किया एलान



पटना (एजेंसी) - बिहार के सीएम नीतीश कुमार के साथ कई दिनों से चल रही अनबन के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने जेडीयू को अलविदा कह दिया है। उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार को जेडीयू को छोड़ने का ऐलान करने के साथ-साथ नई पार्टी बनाने की घोषणा कर दी है। उन्होंने अपनी पार्टी का नाम 'राष्ट्रीय लोक जनता दल' रखा है।

बता दें कि उपेन्द्र कुशवाहा इस पार्टी के राष्ट्रीय अध्य्क्ष होगें। इसके साथ ही उन्होंने यह ऐलान कर दिया है कि वो विधानपरिषद की सदस्यता से भी इस्तीफा देगें। इसी के साथ जदयू की प्राथमिक सदस्यता से भी उपेन्द्र कुशवाहा ने इस्तीफा दे दिया है।