प्रधानमंत्री मोदी ने किया ‘जल जन मिशन’ का ऐलान



नई दिल्ली/जयपुर(डेस्क) - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान से आज से 'जल जन अभियान' की शुरुआत की। वाटर हार्वेस्टिंग के साथ पेड़ लगाने और जल संरक्षण के लिए लोगों को प्रेरित करना इस मिशन का उद्देश्य है।

मोदी ने आबूरोड (सिरोही) के ब्रह्मकुमारीज संस्थान में वर्चुअल कार्यक्रम से इसकी शुरुआत की। उन्होंने कहा कि यह मिशन ऐसे समय शुरू हो रहा है जब पानी कमी को लेकर दुनिया भारत को देख रही है। जल है तो कल है, इसके लिए हमें आज से ही सोचना है। उन्होंने कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा कि जल जन अभियान के शुभारंभ पर मैं आपसे जुड़ रहा हूं। आपके बीच आना आपसे सीखना जानना और समझना मेरे लिए एक सुखद अनुभव रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने जल सुरक्षा को भारत के लिए महत्वपूर्ण दायित्व बताते हुए कहा कि यह हमारी साझी जिम्मेदारी है। साथ ही उन्होंने कहा कि हमें देशवासियों में जल संरक्षण के मूल्यों के प्रति फिर से प्राचीन आस्था पैदा करनी होगी। मोदी ने कहा,' हमें हर उस विकृति को भी दूर करना होगा जो जल प्रदूषण का कारण बनती है।'