डायरिया में अमृत के समान है ओ आर एस -डॉ उत्कर्ष बंसल



लखनऊ 31  जुलाई 2019  -ओआरएस सप्ताह 25 से 31 जुलाई तक जनता में डायरिया में ओआरएस के प्रयोग की जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है। इंडियन अकादमी ऑफ़ पीडियाट्रिक्स के इस सन्देश के प्रचार के लिए निशातगंज स्तिथ डॉ. उत्कर्ष बन्सल की क्लीनिक पर बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। डायरिया बच्चों की एक आम बीमारी है। भारत मे दूषित पानी डायरिया की एक बड़ी वजह है। डॉ. उत्कर्ष ने बताया कि डायरिया दूषित खाना, बाहर के कटे हुए फल और अशुद्ध पानी का सेवन तथा हाथ सफाई से न धोने से होता है। डायरिया के लिए सर्वोत्तम इलाज ओआरएस का घोल और जिंक है। बच्चों में डायरिया ज्यादातर वायरल होता है परन्तु ज्यादातर लोग केमिस्ट से पूछ कर एंटीबायोटिक दवा बच्चों को दे देते हैं जो फ़ायदा नहीं करती और फिर परेशानी बढ़ जाती है। इसलिए सदैव डायरिया में ओआरएस घोल देना प्रारंभ करें और अगर दस्त बढ़ जाये या दस्त के साथ उल्टी, तेज बुखार, खून, सुस्ती हो, तो बिना देर किए डाक्टरी सहायता लें। बच्चों में जिंक- ओआरएस की सुपर हीरो जोड़ी पर चित्रकला प्रतियोगिता का भी डॉ बंसल की क्लीनिंक पर आयोजन हुआ । डॉ उत्कर्ष बंसल  ने बच्चों को  हमेशा हाथ धोके खाना खाने और नाखून छोटे रखने की प्रतिज्ञा भी दिलाई । अंत में प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरित हुए।