टीम इंडिया ने रचा इतिहास, सभी प्रारूपों में बनी नंबर-1



नई दिल्ली (डेस्क) - भारतीय क्रिकेट टीम ने नया इतिहास रच दिया है। टीम इंडिया ने नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को करारी मात दी जिसके साथ ही ताजा आईसीसी टेस्ट टीम रैकिंग में भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को नंबर.1 के स्थान से हटाते हुए सिंहासन पर कब्जा जमा लिया है। इसी के साथ अब भारत क्रिकेट के तीनों प्रारूपों की रैंकिंग में दुनिया की नंबर.1 टीम बन गई है।

इससे पहले टीम इंडिया वनडे और टी20 इंटरनेशनल प्रारूप में शीर्ष स्‍थान पर काबिज थी। भारतीय क्रिकेट इतिहास में यह पहला मौका है जब राष्‍ट्रीय टीम तीनों प्रारूपों में एकसाथ शीर्ष पर काबिज हुई हो।  आईसीसी ने बुधवार 15 फरवरी 2023 को रैंकिंग अपडेट की। भारतीय क्रिकेट टीम को नागपुर टेस्ट में जीत का लाभ मिला और वह टेस्ट में भी नंबर वन बन गई। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच शुरू होने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम टेस्ट रैंकिंग में 2 नंबर पर थी।