Tata Air India एयरबस से 250 विमान खरीदने का फैसला किया



नई दिल्ली(डेस्क) - टाटा ग्रुप ने अपनी एयरलाइन के लिए बड़ा फैसला लिया है। कंपनी ने एअर इंडिया के लिए 250 विमान खरीदने का प्लान बनाया है। इनमें 40 बड़े आकार के विमान शामिल होंगे।  

टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली एयरलाइन 40 वाइड-बॉडी A350 प्लेन और 210 नैरो-बॉडी एयरक्राफ्ट खरीदेगी। वाइड-बॉडी एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल अधिक लंबी दूरी की हवाई यात्राओं के लिए किया जाएगा। एयरलाइन अपने बेड़े और परिचालन का विस्तार करने की तैयारी कर रही है। 7 साल में यह पहला मौका है कि एयर इंडिया विमान खरीद के ऑर्डर देने जा रही है।  टाटा समूह ने पिछले साल जनवरी में एयर इंडिया का अधिग्रहण किया था। इस अधिग्रहण के बाद टाटा समूह इस एयरलाइन को आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न उपाय कर रही है।