प्रधानमन्त्री मोदी कल करेंगे दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण



नई दिल्ली(डेस्क) - दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे के दिल्ली-दौसा-लालसोट खंड को पीएम मोदी रविवार को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इस दौरान वे दौसा में एक जन सभा को भी संबोधित करेंगे। इस सेक्शन के चालू हो जाने से दिल्ली से जयपुर का यात्रा समय पांच घंटे से कम होकर लगभग साढ़े तीन घंटे रह जायेगा।

इस सेक्शन के खुल जाने से पूरे क्षेत्र में आर्थिक विकास को भी शक्ति मिलेगी। दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे भारत का सबसे लंबा एक्सप्रेस-होगा, जिसकी कुल लंबाई 1,386 किलोमीटर है। इससे दिल्ली और मुम्बई के बीच की यात्रा दूरी में 12 प्रतिशत की कमी आएगी और सड़क की लंबाई 1,424 किलोमीटर से कम होकर 1,242 किलोमीटर रह जाएगी। यात्रा के समय में भी 50 प्रतिशत की कमी आयेगी। पहले जहां 24 घंटे लगते थे, वहीं अब 12 घंटे लगेंगे।