विशाखापट्टनम होगी आंध्र प्रदेश की नई राजधानी



  •  मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी का एलान

नई दिल्ली (एजेंसी) - आंध्र प्रदेश की नई राजधानी विशाखापट्टनम होगी. राज्य के CM वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने खुद इसका एलान किया है। उन्होंने कहा है कि मार्च के महीने में विशाखापट्टनम में ग्लोबल इंवेस्टर्स मीट का आयोजन होगा। बता दें कि रेड्डी मंगलवार को मार्च में विशाखापट्टनम में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारी बैठक को संबोधित कर रहे थे।

2014 में तेलंगाना को आंध्र प्रदेश से अलग किए जाते वक्त हैदराबाद को 10 साल के लिए दोनों राज्यों की साझा राजाधानी घोषित किया गया था। यह समयावधि पूरी होने के बाद में हैदराबाद को तेलंगाना को सौंपे जाने का निर्णय हुआ। ऐसे में आंध्र प्रदेश को 2024 से पहले ही राजधानी का एलान करना था। इससे पहले 23 अप्रैल 2015 को चंद्रबाबू नायडू की तेदेपा सरकार ने अमरावती को आंध्र प्रदेश की अगली राजधानी घोषित किया था।  

राज्य सरकार 3 और 4 मार्च को विशाखापट्टनम में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन कर रही है। उन्होंने विभिन्न कंपनियों से इस समिट में हिस्सा लेने और प्रदेश में निवेश करने का अनुरोध किया है।