नोवाक जोकोविच ने जीता ऑस्ट्रेलियाई ओपन, 22वीं बार बनें ग्रैंड स्लैम चैंपियन



नई दिल्ली(डेस्क) - सर्बिया के टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 का खिताब जीत लिया है। उन्होंने ग्रीस के स्टेफनोस सितसिपास को लगातार सेट में 6-3, 7-6, 7-6 से हराया है।

सितसिपास के खिलाफ मिली इस ऐतिहासिक के जीत के साथ ही नोवाक जोकोविच के आंखों से आंसू छलक गए। जोकोविच को ऑस्ट्रेलियन ओपन में किंग ऑफ मेलबर्न भी कहा जाता है। जोकोविच ने 10वीं बार साल के पहले ग्रैंड स्लैम का टाइटल जीता है। 35 साल के जोकोविच का यह 22वां ग्रैंड स्लैम है। सबसे ज्यादा मेजर टाइटल जीतने के मामले में जोकोविच ने स्पेन के राफेल नडाल की बराबरी कर ली है। नडाल ने भी 22 मेजर टाइटल जीते हैं। इस जीत के साथ ही जोकोविच एटीपी रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक पुरुष खिलाड़ी भी बन गए हैं।