वायुसेना के दो विमान दुर्घटनाग्रस्त, दो पायलट मिले



लखनऊ (डेस्क) - मध्यप्रदेश के ग्वालियर एयरबेस से आज सुबह अभ्यास के लिए उड़ान भरने के बाद वायुसेना के दो लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर जमीन पर गिर गए। प्रारंभिक सूचना के अनुसार विमान में कुल तीन पायलट सवार थे, जिनमें से दो घायल अवस्था में मिले हैं।

बताया जा रहा है कि दोनों विमान प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गए हैं। सूत्रों के अनुसार, अभी तक 3 पायलटों में से 2 का पता चला है। दोनों पायलट घायल हैं और उन्हें अस्पताल भेजा गया है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को भारतीय वायुसेना के दो विमानों के दुर्घटनाग्रस्त होने पर वायु सेना प्रमुख द्वारा मामले की जानकारी दी गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक कि कोर्ट ऑफ कोर्ट ऑफ इंक्वायरी से ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि क्या दोनों विमान हवा में टकराए हैं या नहीं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सुखोई-30 में दो पायलट थे जबकि मिराज-2000 में एक पायलट था।