रिजर्व बैंक(RBI) ने रेपो रेट में 0.35 फीसदी का किया इजाफा, बढ़ जाएगी ईएमआई(EMI)



  • आरबीआई(RBI) ने आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान घटाकर 6.8 फीसदी किया

नई दिल्ली(डेस्क) - रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास की अगुवाई में तीन दिन तक चली मौद्रिक नीति समिति (MPC) के बाद महंगाई के दबाव को देखते हुए एक बार फिर रेपो रेट में 0.35 फीसदी की वृद्धि की जा रही है।

आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज एलान किया कि रेपो रेट में 0.35 फीसदी की बढ़ोतरी की जा रही है। इसके बाद रेपो रेट बढ़कर 6.25 फीसदी पर आ चुका है। शक्तिकांत दास ने बताया कि एमपीसी के 6 सदस्यों में से 5 ने बहुमत से रेपो रेट को बढ़ाने का पक्ष लिया और इसके बाद आरबीआई ने रेपो रेट में 0.35 फीसदी की बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है। आज की बढ़ोतरी से पहले प्रभावी रेपो रेट 5.90 फीसदी हो गया था। आरबीआई ने लगातार पांचवीं बार ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है।रेपो रेट वह दर होती है, जिस पर रिजर्व बैंक अन्‍य बैंकों को कर्ज देता है।  आरबीआई के रेपो रेट में इस बढ़ोतरी से सभी तरह के लोन महंगे और ईएमआई दर में इजाफा होगा।