FIFA 2022 : ऑस्ट्रेलिया को हराकर अर्जेंटीना क्वार्टर फाइनल में पहुंचा



  • ऑस्ट्रेलिया को हराकर अर्जेंटीना क्वार्टर फाइनल में पहुंचा

नई दिल्ली (स्पोर्ट्स डेस्क) - अर्जेंटीना ने शनिवार रात ऑस्ट्रेलिया को हराकर फुटबॉल विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया। उसने कड़े मुकाबले में 2-1 से जीत हासिल की है । अब उसका मुकाबला अंतिम-8 में नीदरलैंड की टीम से होगा। नीदरलैंड ने प्री-क्वार्टर फाइनल में अमेरिका को हराया था।

इस मैच के साथ फुटबॉल के दिग्गज लियोनेल मेसी ने इतिहास रच दिया है। यह मुकाबला उनके ओवरऑल फुटबॉल करियर का 1000वां मैच था। इसके साथ ही मेसी फुटबॉल वर्ल्ड कप इतिहास में सर्वाधिक गोल दागने वाले अर्जेंटीनाई खिलाड़ी भी बन गए हैं। मेसी ने दिग्गज माराडोना को पीछे छोड़ते हुए वर्ल्ड कप इतिहास का अपना 9वां गोल किया है।इसके साथ ही लियोनेल मेसी अर्जेंटीना के लिए 1000वां मैच खेलने वाली खिलाड़ी भी बन गए हैं। अर्जेंटीना के लिए इस मैच में कप्तान लियोनल मेसी और युवा स्टार जूलियन अल्वारेज ने गोल किया। मेसी ने मैच का पहला गोल 35वें मिनट में किया। बता दें कि अर्जेंटीना की टीम विश्व कप इतिहास में 10वीं बार क्वार्टर फाइनल में पहुंची है।