आज, भारत की जी20 की अध्यक्षता की पारी शुरूः प्रधानमंत्री मोदी



नई दिल्ली (एजेंसी) - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि भारत आज से अपनी जी-20 की अध्यक्षता की पारी शुरू कर रहा है। उन्होंने कहा कि भारत की जी-20 की अध्यक्षता दुनिया में एकता की सार्वभौमिक भावना को बढ़ावा देने की दिशा में काम करेगी। इसलिए हमारी थीम- ”एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य” है।  उन्होंने यह भी कहा कि हम जलवायु परिवर्तन, आतंकवाद और महामारी जैसी जिन सबसे बड़ी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, उनका समाधान आपस में लड़कर नहीं, बल्कि मिलकर निकाला जा सकता है। बता दें कि भारत ने आज G-20 की अध्यक्षता संभाल ली है।

प्रधानमंत्री ने एक पोस्ट में जी-20 के पिछले 17 अध्यक्षों द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण परिणामों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वृहद आर्थिक स्थिरता सुनिश्चित करने, अंतरराष्ट्रीय कराधान को तर्कसंगत बनाने और विभिन्न देशों के सिर से कर्ज के बोझ को कम करने समेत कई महत्वपूर्ण परिणाम सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि हम इन उपलब्धियों से लाभान्वित होंगे तथा यहां से और आगे की ओर बढ़ेंगे।