एक ओवर में 7 छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने ऋतुराज गायकवाड़



मुंबई (डेस्क) - सोमवार को विजय हजारे ट्रॉफी में भारतीय बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने कुछ ऐसा किया कि जिसके बारे में लोगों ने शायद सोचा भी ना था।  गायकवाड़ ने विजय हजारे के क्वार्टर फाइनल मैच में यूपी के खिलाफ तूफानी दोहरा शतक ठोका साथ ही उन्होंने अपनी इस कमाल की पारी में एक ओवर में लगातार 7 छक्के जड़ने का चमत्कार भी किया।

ऋतुराज गायकवाड़ ने महाराष्ट्र की पारी के 49वें ओवर में लगातार 7 छक्के लगाने का कारनामा किया। गायकवाड़ दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं जिसने एक ओवर में लगातार 7 छक्के जड़े हैं। गायकवाड़ ने ये कारनामा यूपी के लेफ्ट आर्म स्पिनर शिवा सिंह की गेंदों पर अंजाम दिया है। मैच में महाराष्ट्र ने उप्र के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 330 रन का अच्छा स्कोर खड़ा कर लिया है। यह उनका विजय हजारे ट्रॉफी की अंतिम 8 पारियों में छठा शतक भी है।

बता दें कि इससे पहले भारत के युवराज सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड पर 6 छक्के लगा चुके हैं।