RUN FOR UNITY के जरिये दिया राष्ट्रीय एकता का संदेश



लखनऊ - भारत सरकार गृह मंत्रालय द्वारा सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है, इसके उपलक्ष्य देश के 750 जिलों में शिक्षा और खेल मंत्रालय के माध्यम से समाज के सभी वर्गों को शामिल करते हुए 75000 एकता दौड़ का आयोजन किया जा रहा है I जिसके तहत देश के सभी विभगों को  कार्यक्रमों का आयोजन कराने के लिए निर्देशित किया किया गया हैI

इसी क्रम में आज 11वी वाहिनी NDRF की आर.आर.सी.लखनऊ स्थित टीम ने, मनोज कुमार शर्मा- कमांडेंट के दिशा-निर्देश पर, होम गार्ड मुख्यालय लखनऊ के मेन गेट में, अनिल कुमार पाल –उप कमांडेंट के नेतृत्व में सभी NDRF बल कार्मिक, होम गार्ड कार्मिक और स्थानीय जनता एकत्रित हुए जहां  उन्होंने  RUN FOR UNITY करके राष्ट्रीय एकता दिवस के बारे में लोगों को जागरूक किया और साथ ही साथ देश की युवा पीढी को राष्ट्रीय एकता का संदेश भी दिया, जिससे आगे चलकर वे देश में राष्ट्रीय एकता और अखंडता के महत्तव को समझ सके I