श्रीलंका को हराकर भारत ने रिकार्ड 7वीं बार जीता महिला एशिया कप



लखनऊ - भारत ने शनिवार को सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फाइनल में श्रीलंका को 8 विकेट से करारी मात देकर सातवीं बार महिला एशिया कप का खिताब जीत लिया। तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर ने 3 विकेट लिए।

महिला एशिया कप 2022 के फाइनल मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का सामना श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीम के साथ हुआ। इस मैच में श्रीलंका की कप्तान ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए श्रीलंका की टीम भारतीय गेंदबाजी के सामने पूरी तरह से धराशाई हो गई और 20 ओवर में 9 विकेट पर 65 रन ही बना पाई और भारत को जीत के लिए 66 रन का लक्ष्य मिला। भारत ने जीत के लिए मिले लक्ष्य को स्मृति मंधाना की विस्फोटक नाबाद 51 रनों की पारी मदद से 2 विकेट खोकर 9वें ओवर में ही जीत लिया वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर 11 रन बनाकर नाबाद रहीं।

यह महिला एशिया कप का आठवां सीजन था, जबकि भारत की यह सातवीं खिताबी जीत है। भारत ने महिला एशिया कप चार बार वनडे फॉर्मेट में जीता है जबकि तीन बार टी20 प्रारूप में खिताब अपने नाम की है। भारत ने 2018 सीजन को छोड़कर हर बार इस खिताब पर कब्जा जमाया है।