दिल्ली के लोगों को दिवाली का उपहार, अब 24 घंटे खुलेंगे होटल रेस्त्रां



नई दिल्ली - दिल्ली में अब से 24 घंटे होटल और रेस्टोरेंट खुलने का रास्ता साफ हो गया है। इसके लिए व्यापारियों ने 2016 में आवेदन डाले थे, जिनको अब उपराज्यपाल ने मंजूरी दे दी है।

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने ऑनलाइन शॉपिंग और डिलीवरी की दुकानों, होटल, रेस्तरां और परिवहन सुविधाओं सहित 300 से अधिक प्रतिष्ठानों को चौबीसों घंटे संचालित करने की मंजूरी दे दी है। इसके बाद अब आप यहां से कभी भी खरीददारी कर सकेंगे।  उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने 314 आवेदनों को छूट देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है, जिनमें से कुछ 2016 से लंबित थे। उन्होंने निर्देश दिया है कि इस आशय की अधिसूचना सात दिनों के भीतर जारी की जाए।

चौबीस घंटे डिलीवरी सुविधा में होटल-रेस्टोरेंट, खाने-पीने से संबंधित ऑनलाइन डिलीवरी करने वालों के साथ 24 घंटे दवाइयां उपलब्ध कराने वाले प्रतिष्ठानों को भी शामिल किया गया है | इस प्लान के तहत उम्मीद जताई जा रही है कि इससे नाइट लाइफ के कल्चर को बढ़ावा मिलेगा |